
हाथरस 17 नवम्बर । सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर 15, 16 और 17 नवंबर 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मथुरा रोड स्थित सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित इस शिविर में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराए और विशेषज्ञों से परामर्श लिया। शिविर में डॉ. रजत महेश गुप्ता (ICU एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ) ने गंभीर और दीर्घकालिक बीमारियों जैसे बुखार, वायरल संक्रमण, टाइफाइड, डेंगू, मलेरिया, कोविड-19, न्यूमोनिया, अस्थमा, सीओपीडी, मधुमेह, थायरॉयड, हृदय, किडनी व लीवर रोगों की जांच की। साथ ही उन्होंने वेंटिलेटर, आईसीयू मॉनिटरिंग, इमरजेंसी केयर और ECG सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराईं। वहीं डॉ. रूपल सिहाग गुप्ता (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) ने महिलाओं की संपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण किया। उन्होंने गर्भावस्था देखभाल, हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी, अल्ट्रासाउंड, आवश्यक रक्त जांच, नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी, फाइब्रॉइड, सिस्ट और मासिक धर्म से जुड़े विकारों का उपचार एवं परामर्श दिया। आपको बता दें कि नगर के प्रमुख चिकित्सक एवं सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एम.सी. गुप्ता के सुपुत्र डॉ. रजत महेश गुप्ता तथा पुत्रवधु डॉ. रूपल सिहाग गुप्ता ने सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दैनिक ओपीडी शुरू कर दी है, जिससे शहरवासियों को अब एक ही स्थान पर उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डॉ. एम.सी. गुप्ता ने बताया कि शिविर में सभी जांचों पर विशेष छूट दी गई और आगे भी अस्पताल में नियमित सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। शिविर के सम्पन्न होने के बाद लोगों ने सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट और अस्पताल प्रबंधन के प्रति आभार जताया और कहा कि ऐसे आयोजन शहर के लिए बेहद उपयोगी और समय की आवश्यकता हैं।













