
हाथरस 17 नवम्बर । प्राथमिक विद्यालय सोखना की जर्जर अवस्था एक बड़े हादसे का कारण बनते-बनते बच गई। दो दिन पहले स्कूल भवन की छत गिरने से बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है। इसी सिलसिले में आज सभासद प्रतिनिधि टेकपाल कुशवाहा ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी से मिले और एक शिकायती पत्र सौंपकर स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर ACR द्वारा नए क्लास रूम निर्माण कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग रखी। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि स्कूल भवन का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा, और संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीएम के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों में कुछ राहत दिखी, लेकिन मामले को लेकर उनका आक्रोश अभी भी बरकरार है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय की प्रधानाचार्या ने लंबे समय से स्कूल भवन की खराब स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दिया। मरम्मत के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जाती रही, जबकि भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। छत और गाटर इतने कमजोर थे कि कभी भी हादसा हो सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग की लापरवाही बच्चों के जीवन से खिलवाड़ है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अब वे अपने बच्चों को इतनी दूर भेजकर पढ़ाना नहीं चाहते। उनकी मांग है कि गांव में ही सुरक्षित और मानक अनुसार स्कूल की व्यवस्था की जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित रहे। इस दौरान नीरज सेंगर, राहुल तिवारी, एडवोकेट प्रदीप पौरुष सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने स्कूल के पुनर्निर्माण की तत्काल कार्रवाई की मांग की।












