
हाथरस 17 नवम्बर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी सुनील कुमार पुत्र कृष्ण कुमार मैसर्स कैलाश फीलिंग स्टेशन मढाका थाना सहपऊ पर मैनेजर पद पर कार्यरत है। सुबह करीब 10.30 बजे पम्प पर बुलेट बाइक लेकर ओमवीर उर्फ बिन्नट पुत्र रामसनेही निवासी मढापिथू आए और 500 रुपए का पैट्रोल डलवाया। वह कहने लगा कि पैट्रोल कम डाली है तो सेल्समैन चोखेलाल पुत्र भूप सिह निवासी सैनपुर थाना मुरसान ने कहा कि पैट्रोल पूरी डाली है। आरोप है कि इस बात पर बाइक सवार जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगा। आरोपी ने फोन करके पम्प पर अपने दोनों बेटो यश उर्फ पिन्टू, साकेत उर्फ लक्की व गौरव निवासी प्रगतिपुरम सादाबाद और अज्ञात लोगों के साथ पम्प पर बनी ऑफिस के अन्दर घुस गए। आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। हंगामा होने पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।












