
मथुरा 17 नवंबर । राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा के एमबीए पाठ्यक्रम के पांच विद्यार्थियों ने उच्चस्तरीय शिक्षण, सतत मार्गदर्शन और उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रणाली की बदौलत प्रतिष्ठित बजाज कैपिटल लिमिटेड में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। चयनित विद्यार्थियों में हरेंद्र सिंह, गौरव सोलंकी, गुंजन गुप्ता, राधिका शर्मा और सिमरन शामिल हैं। संस्थान के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में बजाज कैपिटल लिमिटेड के पदाधिकारियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत छात्र-छात्राओं की योग्यता, साक्षात्कार कौशल और प्रबंधन ज्ञान का मूल्यांकन कर उन्हें उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया। डॉ. जैन ने बताया कि बजाज कैपिटल अपने ग्राहकों को म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट, बांड्स, पीपीएफ, एनपीएस और अन्य निवेश उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराती है। बजाज कैपिटल की सेवाओं में निवेश परामर्श, वित्तीय उत्पादों का वितरण तथा कॉर्पोरेट रिसोर्स मोबिलाइजेशन जैसी सेवाएं शामिल हैं।
डॉ. जैन ने बताया कि राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट अपने विद्यार्थियों को उद्योग-उन्मुख शिक्षा, करियर मार्गदर्शन और प्रायोगिक अनुभव प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। संस्थान का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट दुनिया की चुनौतियों के अनुरूप तैयार करने हेतु नियमित रूप से मॉक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सेशन और सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रदान करता है। यही कारण है कि राजीव एकेडमी के विद्यार्थी देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में निरंतर सेवा के अवसर हासिल कर रहे हैं। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल और निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी कॉर्पोरेट जगत में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। यह संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सतत मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। हमारा लक्ष्य है कि हर विद्यार्थी को ऐसे अवसर प्रदान किए जाएं, जिससे वह न केवल अपने करियर में सफलता प्राप्त करें बल्कि समाज और उद्योग जगत के विकास में भी योगदान दें। डॉ. भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी सदैव विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने, उन्हें नवीनतम उद्योग मानकों के अनुरूप तैयार करने और उनके करियर को दिशा देने के लिए समर्पित है। बजाज कैपिटल में यह चयन आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण साबित होगा। इस उपलब्धि ने न केवल चयनित विद्यार्थियों को नई दिशा दी है बल्कि संस्थान के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी यह एक प्रेरक संदेश दिया कि मेहनत और निरंतर सीखने की भावना से कोई भी लक्ष्य असम्भव नहीं।













