Hamara Hathras

Latest News

अलीगढ़ 16 नवंबर । डीपीएस अलीगढ़ व डीपीएस सोसायटी के संयुक्त तत्त्वावधान में दि डीपीएस नेशनल हैण्डबॉल चैम्पियनशिप बॉयज-गर्ल्स ओपन 2025 का आयोजन आगरा रोड स्थित पावना इंटरनेशनल स्कूल के क्रीड़ा मैदान में किया गया। जिसमें देशभर के कई डीपीएस के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। रविवार को समापन समारोह विजेताओं की घोषणा के साथ सम्पन्न हुआ। जहां मुख्य अतिथि प्रभाकर चौधरी, डीआईजी अलीगढ़ विशिष्ट अतिथि अतुल वत्स, जिलाधिकारी हाथरस मौजूद रहे। इस हैण्डबाल में देशभर डीपीएस की करीब 25 टीम के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मंगलायतन विवि. के पूर्व उपकुलपति व पावना इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक केवीएसएम कृष्णा, पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन व पावना ग्रुप की निर्देशिका व डीपीएस की चेयरपर्सन प्रिया जैन, डीपीएस अलीगढ़, प्रिंसिपल आरती झा, पावना इन्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या आरती निगम, डीपीएस सिविल लाइंस अलीगढ़ की प्रधानाचार्या सिमरन साधवानी व प्रशासनिक अधिकारी ब्रजमोहन मौजूद रहे। छात्राओं ने चीयर्स डान्स की छटा विखेर कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। समारोह के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व विशिष्ट आमंत्रित मेहमानों के द्वारा नेशनल हैण्डबाल – 2025 की विजेता, चैम्पियनशिप व श्रेष्ठ खिलाड़ी एवं कोच ऑफीसर, खिलाड़ियों सहित सभी को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी प्रदान की गयी।

पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन व पावना ग्रुप की निर्देशिका व डीपीएस की चेयरपर्सन प्रिया जैन द्वारा सर्वश्रेष्ठ बालिका चैम्पियनशिप का विजेता अवार्ड डीपीएस हाथरस, प्रथम उपविजेता का अवार्ड डीपीएस बोपल अहमदाबाद, द्वितीय उपविजेता का अवार्ड डीपीएस आसनसोल व डीपीएस वसंत कुंज को दिया गया। श्रेष्ठ गोलकीपर पायल गवाण्डे डीपीएस हाथरस को प्रदान किया गया। प्लेयर आफ टूर्नामेंट का अवार्ड शचि गौरांग शाह डीपीएस बोपल अहमदाबाद और नोमिका देवी डीपीएस हाथरस को प्रदान किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी हाथरस अतुल वत्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ बालक चैम्पियनशिप का विजेता अवार्ड डीपीएस हाथरस, प्रथम उपविजेता का अवार्ड डीपीएस मथुरा रोड़, द्वितीय उपविजेता का अवार्ड डीपीएस बैंगलोर ईस्ट व डीपीएस वसंतकुंज को दिया गया। श्रेष्ठ गोलकीपर प्रथम यादव डीपीएस हाथरस को प्रदान किया गया। प्लेयर आफ टूर्नामेंट का अवार्ड तनिश स्वामी डीपीएस हाथरस को प्रदान किया गया। वैष्णवी सिंह डीपीएस हाथरस को अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया। समारोह की विशिष्ट अतिथि अतुल वत्स, जिलाधिकारी हाथरस द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किए गए। चैंपियनशिप, कॉर्डीनेटर अरिंदम चक्रवर्ती के निर्देशन में इनके सहयोगी पी. कीर्ति बैंकटेश, चीफ टेक्नीकल एडवाइजर पावना फाउंडेशन, सुरेश नटराजन विभागाध्यक्ष डीपीएस आर के पुरम, सम्वेदना, सरबजीत सिंह डीपीएस अलीगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्वप्निल जैन ने कहा कि हैण्डबॉल खेल हमें आपसी प्रेम व जीवन जीना सिखाता है। कार्यक्रम का संचालन अनुष्का चौधरी, सायला शर्मा, अभिमन्यु सिंह, आदित्य भारद्वाज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page