
हाथरस 15 नवंबर । आज प्राथमिक विद्यालय सोखना के बरामदे की छत का एक हिस्सा गाटर सहित नीचे गिर गया। छात्र-छात्राओं के साथ हादसा होने से टल गया। यहां पर कक्षा एक व दो की क्लास चलती हैं। बताया जा रहा है कि विद्यालय की प्रधानाचार्य ने पूर्व में ही बेसिक शिक्षा कार्यालय व अधिकारियों को अवगत करा दिया था, अधिकारियों द्वारा फिर भी नहीं दिया गया। सभासद के नेतृत्व में गांव के लोग जिलाधिकारी से मिलकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिकायत करेंगे। लोग बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं। इस मामले में बीएसए ने जांच कराकर बच्चों की सुरक्षा पूरा ध्यान रखने की बात कही है।









