
सिकंदराराऊ 15 नवंबर । इस वर्ष का बाल दिवस हसायन और आसपास के क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और भावनाओं से भरा हुआ अवसर बन गया, जब ओ.एम.बी. इंटरनेशनल स्कूल के चार छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय बाल दिवस समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। डायरेक्टर ओम प्रकाश यादव और प्रधानाचार्य दीपक सेंगर के साथ पहुँचे इन चार बच्चों माधवी उपाध्याय (कक्षा 8, निवासी आन्दोली), हर्षिका (कक्षा 7, निवासी हसायन), आरुष गुप्ता (कक्षा 7, निवासी हसायन) और सूर्यांश प्रताप सिंह (कक्षा 3, निवासी इटरनी) ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस भव्य समारोह में शामिल होकर न सिर्फ विद्यालय का, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया। राष्ट्रपति भवन का शानदार वातावरण, विशाल प्रांगण, ऐतिहासिक इमारतें और सजे हुए उद्यान देखकर बच्चे रोमांच और गर्व से भर उठे। बाल दिवस के इस विशेष अवसर पर माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशभर से आए बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा, अनुशासन, सकारात्मक सोच और मानवता के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। बच्चों के अनुसार, सबसे यादगार पल वह था जब उन्होंने राष्ट्रपति महोदया से सीधे बातचीत की और उनसे हाथ मिलाने का सौभाग्य प्राप्त किया, जिसने उनके मन में उत्साह, आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार किया।

बच्चों ने राष्ट्रपति भवन के कई हिस्सों का भ्रमण किया, अन्य राज्यों के बच्चों से संवाद किया और नए अनुभवों से स्वयं को समृद्ध महसूस किया। उधर, इस उपलब्धि ने बच्चों के परिवारों, विद्यालय और क्षेत्र में खुशी और गर्व का वातावरण पैदा कर दिया। विद्यालय मैनेजर सुभाष यादव ने इसे बच्चों के लिए जीवन का अनमोल अनुभव बताया और कहा कि राष्ट्रपति भवन तक पहुँचना किसी भी विद्यार्थी के लिए सर्वोच्च सम्मान की बात है, जो उनके व्यक्तित्व, सोच और भविष्य को सकारात्मक दिशा देगा। प्रधानाचार्य दीपक सेंगर ने भी इसे विद्यालय की सामूहिक मेहनत और बच्चों की प्रतिभा का परिणाम बताते हुए कहा कि ऐसे अवसर बच्चों के आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ाते हैं और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं। निश्चय ही, राष्ट्रपति भवन में मनाया गया यह बाल दिवस हसायन क्षेत्र के लिए गर्व, प्रेरणा और बच्चों के जीवन में एक अविस्मरणीय स्मृति के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा।















