
हाथरस 15 नवंबर । सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जैपाल सिंह ने बताया कि जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रगति पर है। इसके तहत मतदाता सूची में दर्ज सभी मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि उन्हें दिए गए गणना प्रपत्र को सावधानीपूर्वक भरकर, हस्ताक्षर करते हुए एक प्रति जल्द से जल्द बीएलओ को उपलब्ध कराएँ। साथ ही मतदाता अपना फॉर्म voters.eci.gov.in पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार बीएलओ 4 नवम्बर 2025 से घर-घर पहुँच रहे हैं। वे मतदाताओं को फॉर्म की दो प्रतियाँ देंगे, फॉर्म भरने में मार्गदर्शन करेंगे तथा भरे हुए फॉर्म एकत्रित कर पावती रसीद भी प्रदान करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियाँ भरें, हस्ताक्षर करें और अपनी हाल की फोटो अवश्य लगाएँ। फॉर्म के साथ किसी भी प्रकार का दस्तावेज संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।
प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की समय-सारिणी
-
04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 — बीएलओ द्वारा घर-घर फॉर्म वितरण व संग्रह
-
09 दिसम्बर 2025 — निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन
-
09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 — दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि
-
09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 — नोटिस, सुनवाई, सत्यापन व निस्तारण
-
07 फरवरी 2026 — निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन









