
अलीगढ़ 10 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-3 द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर कस्बा बेसवां में “पोषण पर आधारित नुक्कड़ नाटक” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में संतुलित आहार, स्वच्छता और पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक भोजन और नियमित व्यायाम अत्यंत आवश्यक हैं। नाटक के जरिए महिलाओं, बच्चों और युवाओं को पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. उन्नति जादौन ने कहा कि “पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं, बल्कि यह स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में पहला कदम है। समन्वयक डा. पूनम रानी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध होते हैं। इसी क्रम में एनएसएस इकाई-5 द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय था “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल”। विद्यार्थियों ने उनके जीवन, संघर्ष पर प्रेरक निबंध प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल सिंह ने किया। इसके अतिरिक्त उन्नत भारत अभियान एवं एनएसएस यूनिट-6 के संयुक्त तत्वावधान में “स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार” विषय पर ग्राम मोहकमपुर के प्राथमिक विद्यालय में व्याख्यान आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उन्नत भारत अभियान की समन्वयक प्रो. दीपशिखा सक्सेना ने महिलाओं को स्वास्थ्य एवं परिवार की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी भावना राज ने महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक किया।












