
मथुरा 09 नवंबर । बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन जोड़ो पदयात्रा’ का आगाज़ दिल्ली से हो चुका है। यात्रा के ब्रज प्रवेश के साथ ही यहाँ बड़ी संख्या में संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा होने जा रहा है। यात्रा के समापन दिवस 16 नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे, उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान अयोध्या, दिल्ली, चित्रकूट सहित अनेक स्थलों के संत भी शास्त्री के साथ रहेंगे। वृंदावन के संत आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सनातन संस्कृति की ऐसी अलख जगाई जाएगी जिसे बुझाना आसान नहीं होगा और ब्रजभूमि में शास्त्री का स्वागत ऐतिहासिक होगा।
केवल 500 लोग ही वृंदावन में प्रवेश कर सकेंगे
यात्रा के दौरान सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। रविवार को बांकेबिहारी मंदिर में पहले से ही भारी भीड़ रहती है, ऐसे में पदयात्रा में शामिल केवल 500 चयनित लोगों को ही छटीकरा मार्ग से मंदिर तक आने की अनुमति दी जाएगी। लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ से शहर के यातायात पर असर न पड़े, इसलिए यह व्यवस्था की गई है।
ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
यात्रा के ब्रज क्षेत्र में आते ही हाईवे से लेकर वृंदावन के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।










