
गुरुग्राम 09 नवंबर । देर रात शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दो नाबालिग छात्रों ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से 11वीं कक्षा के एक सहपाठी को गोली मार दी। घायल छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों में दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घटनास्थल सेक्टर-48 से पुलिस को देर रात गोली चलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने सीन ऑफ क्राइम, एफएसएल और फिंगरप्रिंट यूनिट को बुलाया। जांच के दौरान पुलिस को एक पिस्टल, एक मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद हुआ। कमरे में रखे एक बॉक्स से एक और मैगजीन व 65 जिंदा कारतूस भी मिले। पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि एक स्कूल मित्र ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। विरोध करने पर भी आरोपी उसे घर से लेने पहुंच गया। पीड़ित के साथ दो महीने पहले हुई कहासुनी और विवाद को लेकर आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से वारदात की योजना बनाई। आरोपी उसे खेड़की दौला टोल से अपने साथ ले गया। रास्ते में खाना-पीना खाने के बाद वे आरोपी के किराए के मकान पर पहुंचे, जहां लाइसेंसी पिस्टल से पीड़ित पर गोली चलाई गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं और पिस्टल घर में रखी थी। आरोपियों ने उसी हथियार का इस्तेमाल कर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित छात्र आईसीयू में भर्ती है और उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।










