
अलीगढ़ 07 नवम्बर । शहर में अब शादी, पिकनिक और अन्य निजी आयोजनों के लिए इलेक्ट्रिक बसें किराये पर ली जा सकती हैं। यह सुविधा शाम छह बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक उपलब्ध रहेगी। अलीगढ़ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड और विकास विभाग की देखरेख में चल रही 25 इलेक्ट्रिक बसों को निजी कार्यक्रमों के लिए चार्टर्ड बुकिंग के रूप में लिया जा सकेगा। बस की बुकिंग घंटा और किलोमीटर के आधार पर की जाएगी। चार घंटे या 60 किलोमीटर दूरी के लिए शुल्क 5,000 रुपये (5% जीएसटी अतिरिक्त), आठ घंटे या 100 किलोमीटर के लिए 8,000 रुपये (5% जीएसटी अतिरिक्त), और 12 घंटे या 120 किलोमीटर के लिए 10,000 रुपये (5% जीएसटी अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त समय के लिए प्रति घंटा 1,000 रुपये और अतिरिक्त दूरी के लिए प्रति किलोमीटर 100 रुपये चार्ज होगा। बुजुर्गों, विद्यार्थियों और महिला समूह को बस बुक कराने पर 10 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी। बुकिंग के समय संपूर्ण किराया जमा करना अनिवार्य होगा। एआरएम योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस पहल से बसों के लोड फैक्टर में वृद्धि होगी और लोग पर्यावरण के अनुकूल यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।











