
लखनऊ 07 नवंबर । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने होमगार्ड स्वयंसेवकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने शुक्रवार को एनरोलमेंट हेतु वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश में 45 हजार से अधिक होमगार्ड पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी बोर्ड को सौंपी गई है। बोर्ड ने बताया कि अभ्यर्थी uppbpb.gov.in वेबसाइट पर जाकर वांछित जानकारी भरकर ओटीआर की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया का पहला एवं अनिवार्य चरण होगा। आवेदन से संबंधित विस्तृत विज्ञप्ति जल्द ही जारी की जाएगी। भर्ती के लिए हाईस्कूल या समकक्ष योग्यता अनिवार्य होगी। वहीं एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को 1 से 3 अंक, आपदा मित्र प्रमाणपत्र वालों को 3 अंक तथा चार पहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस धारक को 1 अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया में 100 अंकों की दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के अंकों और अतिरिक्त अंकों को जोड़कर जिलावार मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जबकि किसी भी प्रकार की प्रतीक्षा सूची नहीं बनाई जाएगी।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से अशक्त और दिव्यांग व्यक्ति, सरकारी या अर्द्धसरकारी विभाग में नियमित रूप से कार्यरत व्यक्ति, पदच्युत कर्मचारी तथा जिन पर न्यायालय में आपराधिक मुकदमा विचाराधीन है, वे आवेदन के पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा एक से अधिक पति या पत्नी जीवित होने की स्थिति या मूल निवास जिले में रिक्ति न होने पर भी आवेदन नहीं किया जा सकेगा। पुरुष वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई सामान्य, ओबीसी और एससी श्रेणी में 168 सेमी तथा एसटी श्रेणी में 160 सेमी निर्धारित की गई है। महिला अभ्यर्थियों के लिए सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग में ऊंचाई 152 सेमी और एसटी श्रेणी में 147 सेमी तथा वजन न्यूनतम 40 किलो अनिवार्य किया गया है।











