
अलीगढ़ 03 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एंड रिसर्च सेंटर में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईक्यूएसी के अध्यक्ष प्रो. राजेश उपाध्याय, विभागाध्यक्ष डा. हैदर अली, डा. विकास शर्मा और डा. जितेंद्र यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक यादगार अवसर प्रदान किया।
फ्रेशर्स ने उत्साह और उमंग के साथ गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में डा. संजय पाल, डा. मनीषा उपाध्याय और डा. नियति शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर का खिताब कनिष्का वाष्र्णेय और मिस्टर फ्रेशर का खिताब कृष्णा गुप्ता ने जीता। मिस इवनिंग बनीं सिमरन, जबकि मिस्टर इवनिंग शिवकुमार रहे। वहीं बेस्ट डांसर का खिताब नाजिया और आयुष को मिला। विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डा. ममता रानी, डा. शोएब, असमा इसाक, कृष्णा चौधरी, सुमित गर्ग का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन हितांशु व फिजा इकराम ने किया।








