बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी रानी अग्रवाल जी का गोलोकवास सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को हो गया है, अतः उनकी उठावनी/श्रद्धांजलि सभा (महिला व पुरुष) बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 दोपहर 3 से 4 बजे तक नई धर्मशाला चामड गेट हाथरस पर होगी। हमारा हाथरस श्रीमती लक्ष्मी रानी अग्रवाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल –
श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल गोरई वाले, प्रबंधक सरस्वती महाविद्यालय हाथरस (पति), श्रीनिवास अग्रवाल (जेठ जी), जितेंद्र अग्रवाल – नेहा अग्रवाल, निशांत अग्रवाल – वंदना अग्रवाल (पुत्र – पुत्रवधु), शिल्पी अग्रवाल – सुनील अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल -गिरीश अग्रवाल (पुत्री-दामाद), आन्या अग्रवाल, अथर्व मंगल, शिवी अग्रवाल (नाती- नतिनी), कुशाग्र अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, गुनगुन अग्रवाल, आशी अग्रवाल (धेवते – धेवती)
फर्म : मै. बृजलाल श्रीनिवास, मंडी समिति हाथरस
सम्पर्क सूत्र : 6397037717, 9528170228















































