Hamara Hathras

उठावनी : श्रीमती लक्ष्मी रानी अग्रवाल पत्नी श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल गोरई वाले (प्रबंधक सरस्वती महाविद्यालय)

बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी रानी अग्रवाल जी का गोलोकवास सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को हो गया है, अतः उनकी उठावनी/श्रद्धांजलि सभा (महिला व पुरुष) बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 दोपहर 3 से 4 बजे तक नई धर्मशाला चामड गेट हाथरस पर होगी। हमारा हाथरस श्रीमती लक्ष्मी रानी अग्रवाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

शोकाकुल –
श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल गोरई वाले, प्रबंधक सरस्वती महाविद्यालय हाथरस (पति), श्रीनिवास अग्रवाल (जेठ जी), जितेंद्र अग्रवाल – नेहा अग्रवाल, निशांत अग्रवाल – वंदना अग्रवाल (पुत्र – पुत्रवधु), शिल्पी अग्रवाल – सुनील अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल -गिरीश अग्रवाल (पुत्री-दामाद), आन्या अग्रवाल, अथर्व मंगल, शिवी अग्रवाल (नाती- नतिनी), कुशाग्र अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, गुनगुन अग्रवाल, आशी अग्रवाल (धेवते – धेवती)

फर्म : मै. बृजलाल श्रीनिवास, मंडी समिति हाथरस

सम्पर्क सूत्र : 6397037717, 9528170228

Exit mobile version