
हाथरस 28 अक्टूबर । शासन ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी फिर से पहले 10 दिनों के जिलाधिकारी सहित 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें हाथरस, बस्ती, चित्रकूट, ललितपुर, रामपुर, बलरामपुर, कौशांबी, बस्ती, सिद्धार्थनगर आदि जिलों के डीएम शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद विकास कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अतुल वत्स को हाथरस का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं हाथरस के जिलाधिकारी राहुल पांडे को राज्य कर विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।
यूपी में 46 अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का डीएम, वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी की एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ बनाया गया है। रामपुर के सीडीओ नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मिर्जापुर के आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन बनाया गया है। उनकी जगह राजेश कुमार की नियुक्ति की गई है। सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। वहीं, सिद्धार्थ नगर के डीएम राजा गणपति आर को डीएम सीतापुर बनाया गया है। कौशांबी और बलरामपुर के भी जिलाधिकारी बदल गए हैं। दूसरी ओर राजेश कुमार को मिर्जापुर का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। अन्य तबादलों में प्रखर सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है।