Hamara Hathras

डीएम राहुल पांडे का हुआ तबादला, हाथरस के नए जिलाधिकारी बनाए गए अतुल वत्स

हाथरस 28 अक्टूबर । शासन ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी फिर से पहले 10 दिनों के जिलाधिकारी सहित 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें हाथरस, बस्ती, चित्रकूट, ललितपुर, रामपुर, बलरामपुर, कौशांबी, बस्ती, सिद्धार्थनगर आदि जिलों के डीएम शामिल हैं।  मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद विकास कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अतुल वत्स को हाथरस का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं हाथरस के जिलाधिकारी राहुल पांडे को राज्य कर विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

अतुल वत्स इससे पहले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे और पूर्व में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अतुल वत्स का जन्म हरियाणा के सोनीपत में हुआ। उन्होंने बी.ई. की डिग्री प्राप्त की और फिर प्रशासनिक सेवा में प्रवेश किया। उन्होंने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के पद से की, उसके बाद मऊ जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने। इसके बाद उन्हें CDO के रूप में सुल्तानपुर भेजा गया। इसके बाद विकास प्राधिकरणों में उनकी नियुक्ति हुई। हाथरस जिले को अब उनके नेतृत्व में नए विकास-परिप्रेक्ष्य मिल सकते हैं। उन्होंने शहरी नियोजन एवं विकास प्राधिकरण में कार्य किया है, जिससे शहरी और ग्रामीण विकास के बीच संतुलन बनाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हाथरस में कानून-व्यवस्था, सड़कों-बिजली-पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन की जिम्मेदारी उनकी चुनौती रहेगी । अतुल वत्स से उम्मीद जताई जा रही है कि वे तेजी से योजनाओं को जमीन पर उतरेंगे और जिले की प्रगति में योगदान देंगे। उनकी नियुक्ति को स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा सकारात्मक संकेत माना गया है। जिले के विकास-प्रशासन में अब एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, जिसमें जनसुविधाओं और विकास योजनाओं को गति मिलने की संभावना है।

यूपी में 46 अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का डीएम, वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी की एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ बनाया गया है। रामपुर के सीडीओ नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मिर्जापुर के आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन बनाया गया है। उनकी जगह राजेश कुमार की नियुक्ति की गई है। सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। वहीं, सिद्धार्थ नगर के डीएम राजा गणपति आर को डीएम सीतापुर बनाया गया है। कौशांबी और बलरामपुर के भी जिलाधिकारी बदल गए हैं। दूसरी ओर राजेश कुमार को मिर्जापुर का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। अन्य तबादलों में प्रखर सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है।

ये रही लिस्ट –

Exit mobile version