
वाराणसी 22 अक्टूबर । आज शाम वाराणसी एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से श्रीनगर जा रही उड़ान संख्या 6E-6961 में फ्यूल लीक होने की सूचना मिली। पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) वाराणसी से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलते ही विमान को शाम 4:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में कुल 166 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। अचानक हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही यात्रियों को हुई, विमान में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया, हालांकि एयरलाइन स्टाफ ने यात्रियों को शांत रखते हुए सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इंडिगो की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है और विमान की जांच एवं मरम्मत का कार्य जारी है। बताया गया है कि विमान के तकनीकी रूप से फिट घोषित होने के बाद उसे अपने गंतव्य श्रीनगर के लिए रवाना किया जाएगा। इंडिगो प्रबंधन ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उठाया गया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें एराइवल हॉल में ठहराया गया है।