आगरा 16 अक्टूबर । शारदा वर्ल्ड स्कूल कीठम में आज वार्षिकोत्सव “अवर्तनम” बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर को आकर्षक सजावट से सजाया गया था, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव का रंग दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल गुल पनाग उपस्थित रहीं। विद्यालय प्रमुख सीमा गुप्ता, सीईओ शारदा ग्रुप प्रशांत गुप्ता, प्रियंका गुप्ता और विद्यालय सलाहकार डॉ. गरिमा यादव ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। एचओएस सत्याकी बनर्जी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के गायन समूह द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने माहौल को मधुर बना दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ नृत्य, नाटक और समूह गान प्रस्तुत की, जिसमें नन्हे-मुन्ने शारदा ई.एल.सी. के बच्चों का प्रदर्शन विशेष आकर्षण रहा।
सीईओ प्रशांत गुप्ता और मुख्य अतिथि गुल पनाग ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। वार्षिकोत्सव के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में शैक्षणिक, खेलकूद और सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वार्षिक पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों की रचनाओं का संकलन प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त, ‘शारदा ओपन टॉक्स’ सत्र में महिला उद्यमिता और पालन-पोषण पर गुल पनाग और निधि पनवार (फाउंडर – अर्ली ब्रेन मैजिक) के बीच ज्ञानवर्धक चर्चा हुई। कार्यक्रम की थीम “अवर्तनम” के माध्यम से बच्चों ने विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं को मंच पर जीवंत कर दर्शकों को प्रभावित किया। अंत में वार्षिकोत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम था, बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास वृद्धि का एक सशक्त मंच भी साबित हुआ।