
हाथरस 13 अक्टूबर । एमजी पॉलिटेक्निकल ग्राउंड में दिनांक 11 और 12 अक्टूबर को डे-नाइट विशाल गोलाकार कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 37 टीमों ने भाग लिया, जिनमें दो लड़कियों की टीमें भी शामिल थीं। इस वर्ष का टूर्नामेंट मौसम के कारण स्थगित होकर 11 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार सौरभ नगला दुर्जी टीम को ₹21,000 तथा द्वितीय पुरस्कार रवि दिवाकर, गिजरौली को ₹11,000 और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के समय सभी अतिथियों और खिलाड़ियों को पटका पहनाकर तस्वीरें खिंचवाकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट के आयोजन में गिजरौली के सम्मानित लोग शामिल रहे, जिनमें कन्हैया लाल शर्मा, विष्णु बघेल, दिगंबर बघेल, शरद उपाध्याय, नरेश दिवाकर, संजू शर्मा बाबा, भारत उपाध्याय, देव कश्यप, हरपाल कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, रिंकू भारद्वाज, धनीराम जाटव, संजय वाल्मीकि, लेखराज कुशवाहा, ताराचंद बघेल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। कबड्डी टूर्नामेंट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए रोमांच और उत्साह से भरा रहा।
















