Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 13 अक्टूबर । कल रविवार को श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र, बरवाना में श्री 1008 पार्श्वनाथ विधान, वार्षिक कलशाभिषेक एवं शोभायात्रा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व आशीष जैन भैयाजी, आगरा ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न रस्में और आयोजन सम्पन्न हुए, जिनमें खवासी इन्द्र की बोली श्री देवेंद्र कुमार जैन, विवेक जैन, श्वेतांक जैन, हाथरस द्वारा ली गई। प्रथमभिषेक श्री प्रद्युम्न कुमार जैन (बब्बू), हाथरस द्वारा संपन्न कराया गया। वहीं शांतिधारा रविंद्र कुमार जैन, हाथरस, कुबेर जगदीशशरण जैन, बरवाना, चॅवर धुराई उपेंद्र जैन, कन्नौज एवं अशोक जैन, बरवाना, तथा आरती बोली बरवाना बालिका मंडल द्वारा ली गई। पालकी इंद्र की बोली श्री आलोक जैन, सुभाष जैन, प्रवीण जैन, अशोक जैन द्वारा संभाली गई। मंदिर जीर्णोद्धार हेतु समाज के सदस्यों ने उदार दान दिया, जिसमें प्रमुख दाताओं में श्री प्रद्युम्न कुमार जैन (बब्बू), लक्ष्मण जैन, दिल्ली, उदयवीर सिंह जैन, अलीगढ, पारस जैन, फ़िरोज़ाबाद, सुभाष जैन, बरवाना, एवं हाथरस और आगरा से अन्य समाजजन शामिल रहे। मंदिर के बगल में हाल निर्माण हेतु श्री पवन कुमार जैन, दिल्ली, और वेदी के नवनिर्माण हेतु जगदीशशरण जैन, बरवाना ने स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर श्रीमति हेमलता जैन, ताजगंज, आगरा ने भक्तिमय विधान और पूजा-अर्चना का आयोजन किया। कार्यक्रम में हाथरस, अलीगढ, फिरोजाबाद और जलेसर के समाजजन बसों द्वारा आगमन करके शामिल हुए। हाथरस जैन समाज से प्रमुख उपस्थित सदस्य थे श्री मुकेश जैन (LIC), पंकज जैन, आशीष जैन (मोनू), हरीश जैन, डिम्पल जैन, विवेक जैन, श्वेतांक जैन, रविंद्र जैन (रामनगर कालोनी), सुमतचंद जैन आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page