Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 11 अक्टूबर । राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा के एमसीए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने नोएडा स्थित डुकैट कम्पनी का इंडस्ट्रियल विजिट किया। इस शैक्षिक यात्रा में विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविक प्रक्रियाओं की गहन समझ, आधुनिक तकनीकों की प्रत्यक्ष जानकारी तथा अनुभवी विशेषज्ञों से करियर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

राजीव एकेडमी द्वारा विद्यार्थियों को लगातार सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी कौशल और कॉर्पोरेट संस्कृति की व्यावहारिक जानकारी दिलाने के प्रयास किए जाते हैं ताकि वे उद्योग की नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकी नवाचारों से रूबरू हो सकें। इसी कड़ी में विगत दिनों संस्थान के एमसीए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने नोएडा स्थित डुकैट कम्पनी का इंडस्ट्रियल विजिट किया। इस शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने सॉफ्टवेयर विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा तथा डाटा साइंस और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। इस शैक्षिक भ्रमण में सॉफ्टवेयर विकास के सत्र में विद्यार्थियों ने विकास प्रक्रियाओं, प्रोग्रामिंग टूल्स और टीम सहयोग की कार्यप्रणाली को गहराई से समझा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के सत्र में विशेषज्ञों ने एआई के वास्तविक जीवन अनुप्रयोगों, विशेषकर वित्तीय सेवाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र में इसके उपयोग पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने फेस रिकॉग्निशन जैसी तकनीक का लाइव डेमो भी देखा, जिसने उनके उत्साह और जिज्ञासा को और बढ़ाया। साइबर सुरक्षा से संबंधित सत्र में पेनिट्रेशन टेस्टिंग, क्रिप्टोग्राफिक तकनीकें और वास्तविक साइबर हमलों के केस स्टडीज को प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि साइबर सुरक्षा प्रमाण-पत्र आज के समय में कितने महत्वपूर्ण हैं और ये उनके करियर को नई दिशा दे सकते हैं। वहीं डाटा साइंस और क्लाउड कम्प्यूटिंग के सत्र में छात्र-छात्राओं को डेटा एनालिटिक्स और क्लाउड टेक्नोलॉजी के व्यावसायिक अनुप्रयोगों से परिचित कराया गया। विद्यार्थियों को न केवल नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई बल्कि उन्हें यह भी सिखाया गया कि कैसे इनका उपयोग विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में किया जा सकता है। इस विजिट में विद्यार्थियों को इंटरेक्टिव सत्रों में भाग लेने का अवसर मिला, जहां उन्होंने उद्योग विशेषज्ञों से सीधे संवाद किया। विशेषज्ञों ने आईटी उद्योग की नई प्रवृत्तियों, उभरते हुए जॉब रोल्स और स्किल डेवलपमेंट पर विस्तार से चर्चा की। विद्यार्थियों ने भी अपने सवाल पूछे और उनके उत्तर प्राप्त किए। लाइव डेमो सत्रों में विद्यार्थियों ने फेस रिकॉग्निशन सिस्टम और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव हासिल किया। इसके अतिरिक्त करियर चर्चाओं के दौरान आईटी क्षेत्र में सम्भावनाओं, आवश्यक कौशलों और इंडस्ट्री-रेडी बनने के उपायों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ। राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि डुकैट की यह विजिट हमारे विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव है। उन्होंने कहा कि कक्षा में सिखाई जाने वाली अवधारणाएं जब वास्तविक उद्योग प्रक्रियाओं के साथ जुड़ती हैं, तो विद्यार्थी न केवल बेहतर ढंग से सीखते हैं, बल्कि अपने करियर को लेकर और अधिक आत्मविश्वास से आगे बढ़ते हैं। राजीव एकेडमी का उद्देश्य हमेशा यही रहा है कि विद्यार्थियों को इंडस्ट्री-रेडी बनाया जाए और उन्हें नवीनतम तकनीकों से परिचित कराया जाए। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने छात्र जीवन में शैक्षिक यात्राओं को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को उद्योग की वास्तविकताओं को समझने के साथ नवीनतम तकनीकी जानकारी मिलती है, जोकि जीवन भर उनके काम आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page