राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण बंद, अब नहीं हो सकेंगे दाखिले

हाथरस 08 अक्टूबर । राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय अलीगढ़ से संबद्ध हाथरस, अलीगढ़, एटा और कासगंज जिले के महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण की प्रक्रिया अब बंद हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम अवसर देते हुए 7 अक्टूबर तक पंजीकरण की तिथि बढ़ाई थी, जो मंगलवार को समाप्त हो गई। अब तक जिले के अधिकांश महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्रों ने वेब पंजीकरण पूर्ण कर लिया है। प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र ही संबंधित महाविद्यालयों में शुरू कर दी जाएगी। अब कोई नया छात्र ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सकेगा। केवल वही छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होंगे, जिन्होंने समय रहते पंजीकरण कराया है। पीसी बागला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह छोंकर ने बताया कि रिक्त सीटों पर पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सभी महाविद्यालयों में पंजीकृत छात्रों के दस्तावेज़ों का सत्यापन कर प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी, ताकि आगामी शिक्षण सत्र नियमित रूप से शुरू हो सके।