
लखनऊ 08 अक्टूबर । लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाने और बीट सिपाही अब एक-दूसरे से सीधे वायरलेस सेट के माध्यम से बात कर सकेंगे। पहले थानों पर लगे स्टेटिक वायरलेस सेट की रेंज तीन किलोमीटर और हैंडहेल्ड वायरलेस सेट की रेंज एक किलोमीटर तक ही सीमित थी। पुलिस के दूरसंचार विभाग ने दो माह तक की मेहनत के बाद 1765 वायरलेस सेट को अपग्रेड किया। इसमें 623 स्टेटिक और 1142 हैंडहेल्ड सेट शामिल हैं। साथ ही पहले दो रिपीटर उपकरणों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी गई। अब सभी वायरलेस सेट एक थाने से दूसरे थाने सीधे संपर्क कर सकते हैं। डीजी टेलीकॉम आशुतोष पांडेय ने बताया कि इससे महानगर से बंथरा थाना (28 किलोमीटर) और बीकेटी से बंथरा थाना (33 किलोमीटर) जैसी लंबी दूरी पर भी संवाद संभव हो गया है। इस नई व्यवस्था से पुलिसिंग में बड़ी सुविधा होगी। अधिकारी सीधे बीट सिपाही से बात कर सकेंगे और बीट सिपाही घटना की सूचना सीधे थाने और अधिकारियों तक भेज सकेंगे। डीजी टेलीकॉम ने बताया कि लखनऊ के बाद यह सुविधा जल्द ही मथुरा में भी लागू की जाएगी, ताकि भारी भीड़ वाले क्षेत्रों में संचार बाधित न हो।











