
हाथरस 08 अक्टूबर । आज गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार अलीगढ़ रोड पर श्री गुरु नानक देव की चौथी जोत श्री गुरु रामदास का अवतार दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आज सुबह से ही गुरुद्वारा परिसर में धर्म प्रेमियों का आना-जाना लगा रहा। आज प्रातः 10:00 बजे 48 घंटे से चल रहे श्री अखंड पाठ साहिब का समापन के बाद गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह व गुरुद्वारा के ज्ञानी नानक सिंह मीत ने शबद कीर्तन करके संगत को निहाल किया व कथा सुनाई। गुरु जी का अवतार चूना मंडी में हुआ, जहां पर आज गुरुद्वारा चूना मंडी पाकिस्तान में है। गुरु जी की 5 वर्ष की उम्र में मां व सात वर्ष की उम्र में पिता का स्वर्गवास हो गया और 7 वर्ष की उम्र में यतीम हो गए l 7 वर्ष की उम्र में वह अमृतसर आ गए, वहां नाना जी के पास रहे और चना उबालकर बेचने लगे। उसके बाद गुरु अमरदास की सेवा करते-करते गुरु गद्दी प्राप्त हुई और गुरुजी ने गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब स्थापित किया, जहां पर आज दिन में लाखों संगत लंगर खाती है। यह है सेवा का भाव। गुरुवाणी कीर्तन के बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया। श्री अखंड पाठ व लंगर की सेवा हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह की तरफ से की गई। इस दौरान तजवंत कालरा, सुभाष अरोड़ा, राजेंद्र सिंह, हरबंस सिंह, पम्मी सिंह, राजेश सिंह, टीकम सिंह, जयंत सिंह, विजय, सचिन, लव ग्रोवर, सतनाम सिंह, सुरेश ग्रोवर, संजय अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, दलवीर सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।










