Hamara Hathras

Latest News

आगरा 06 अक्टूबर । शारदा वर्ल्ड स्कूल के अर्ली लर्निंग सेंटर में आयोजित फ्यूचरप्रेन्योरशिप स्टॉल्स ने नन्हे शिक्षार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस आयोजन में बच्चों ने “वेस्ट मटेरियल से बेस्ट दीवाली डेकोरेटिव्स” तैयार किए, जिससे उनकी सृजनात्मक सोच और उद्यमशीलता (Entrepreneurship) की भावना विकसित हुई। बच्चों ने पुराने और अनुपयोगी सामान से आकर्षक वस्तुएँ बनाई — जैसे सूखे फूलों से सजे दीये, रंगोली रंगों से बनी लक्ष्मी जी की चरण पदुकाएँ, पुराने जूते के डिब्बों से ड्राई फ्रूट बॉक्स, तथा पुरानी चूड़ियों और कपड़ों से तैयार बंधनवार। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने सीखा कि कैसे साधारण और बेकार वस्त्रों या सामग्रियों से भी सुंदर सजावट की वस्तुएँ बनाई जा सकती हैं। बच्चों ने अपने माता-पिता को पूरी निर्माण प्रक्रिया समझाई, जिससे उनकी प्रस्तुति और संप्रेषण कौशल भी विकसित हुआ। माता-पिता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में आत्मनिर्भरता और ज़िम्मेदारी की भावना जगाने में मदद करती हैं। विद्यालय की निदेशक डॉ. गरिमा यादव ने बच्चों की उत्कृष्ट रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “जब नेतृत्व और कृतज्ञता हमारी संस्कृति और मूल्यों से जुड़ते हैं, तभी शिक्षा सार्थक बनती है। दिनभर का यह आयोजन उत्साह, सृजनात्मकता और सीख से भरा रहा। सभी स्टॉल्स पर भारी उत्साह देखा गया और लगभग सभी वस्तुएँ बिक गईं, जो बच्चों की मेहनत और विद्यालय की प्रेरणादायक दिशा का प्रमाण थी। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका गुप्ता (सह-संस्थापक) ने बच्चों और विद्यालय को शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page