
इलाहाबाद 04 अक्टूबर । इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर 130 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। नोएडा, गाजियाबाद, संभल, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में नए जिला जज नियुक्त किए गए हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंजीत सिंह श्योराण ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। यह तबादले इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुण भंसाली के आदेश पर किए गए हैं। स्थानांतरण में चंदौली, पीलीभीत, बुलंदशहर, देवरिया, जालौन, फतेहपुर, महोबा, नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, ललितपुर, कन्नौज, हरदोई, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर नगर, सहारनपुर, सुल्तानपुर, महाराजगंज और संभल समेत कई जिलों के जिला जज शामिल हैं।












