
फर्रुखाबाद 04 अक्टूबर । फर्रुखाबाद में शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे शहर के सेंट्रल जेल चौराहे के पास संचालित सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी प्वाइंट कोचिंग के बाहर जोरदार विस्फोट हो गया। हादसे के समय कोचिंग में लगभग 50 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इमारत की मोटी दीवारों का मलबा 50 मीटर दूर तक और अन्य मलबा 200 मीटर तक बिखर गया, जिससे आसपास के मकान भी हिल गए। इस दुर्घटना में दो छात्रों आकाश सक्सेना (24) और आकाश कश्यप (22) की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में वेदांत यादव (12), पीयूष यादव (12), निखिल यादव (9), अंशिका गुप्ता (11), अभय (10), अंशुल यादव (14) और आयुष यादव (13) शामिल हैं, जिनका इलाज लोहिया अस्पताल और निजी अस्पतालों में चल रहा है। प्रारंभिक जांच में अधिकारियों ने विस्फोट का कारण सीवर टैंक में मीथेन गैस का रिसाव बताया है, हालांकि मौके पर उठ रही बारूद जैसी दुर्गंध अवैध पटाखा भंडारण की संभावना की ओर भी इशारा कर रही है। घटना के तुरंत बाद डीएम और एसपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की, जबकि फॉरेंसिक टीम ने स्थल का निरीक्षण शुरू कर दिया है। विस्फोट से कोचिंग सेंटर के केबिन, फर्नीचर और बाहर खड़ी बाइक व साइकिलें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं, और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।














