अलीगढ़ 03 अक्टूबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मेसी एवं मंगलायतन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में फार्मेसी डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस वर्ष की थीम “थिंक फार्मासिस्ट, थिंक हेल्थ” पर जोर दिया। उन्होंने समाज की भलाई और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में फार्मासिस्टों के योगदान को रेखांकित किया। इसी क्रम में डा. सुनील गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लें जिससे उनके ज्ञान व कौशल में वृद्धि हो। वहीं उद्योग विशेषज्ञ डा. हिमांशु शर्मा ने फार्माकोविजिलेंस विषय पर विशेष व्याख्यान दिया और छात्रों को दवा सुरक्षा व निगरानी के महत्व से अवगत कराया। इस दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता आयोजित हुईं। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में हर्ष कुमार प्रथम, पीयूष चैधरी द्वितीय तथा उदित सिंह तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रेजेंटेशन में खुशी व भावना प्रथम, अंशु कुमार व रवीश कुमार द्वितीय और हर्ष चौहान व आकाशा पाठक तृतीय स्थान पर रहे।