अलीगढ़ 03 अक्टूबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (यूआईआईसी) के तत्वावधान में विद्यार्थियों के दल ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शैक्षणिक भ्रमण किया। उद्योग जगत से जुड़े इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को बाजार अनुभव, नवीनतम रुझानों और उद्यमिता से संबंधित अवसरों से अवगत कराना था। छात्रों ने प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न उत्पादों और नवाचारों को करीब से देखा और उद्योग जगत की कार्यप्रणाली को समझा। इसके साथ ही आपूर्ति श्रृंखला, बाजार की मांग और नवीनतम ट्रेंड्स पर गहन जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्हें उद्यमियों, उद्योग विशेषज्ञों और स्टार्टअप से संवाद करने का अवसर भी मिला। यूआईआईसी प्रबंधक डा. विपिन कुमार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से कक्षा में अर्जित ज्ञान और वास्तविक उद्योग जगत की आवश्यकताओं के बीच सेतु का निर्माण होता है। विद्यार्थियों ने बताया कि इस प्रकार के अनुभवात्मक शिक्षण से उनके विचारों को नई दिशा मिलेगी। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे, जिससे छात्र नवाचार और उद्योग से सीधे जुड़ सकें। भ्रमण कार्यक्रम में डा. सुजीत महापात्रा, डा. शगुफ्ता परवीन, डा. ओसामा, पंकज निगम आदि थे।