
हाथरस 02 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला किला खाई निवासी सारिफ पुत्र हुमायूं बुधवार की देररात को अपने दोस्त से मिलने के लिए मधुगढ़ी आया था। आरोप है कि यहां पर कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की। मारपीट के दौरान मौके पर काफी हंगामा हो गया। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। यहां पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उसके परिवार के लोग भी आ गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










