Hamara Hathras

Latest News

अलीगढ़ 02 अक्टूबर । अलीगढ़ जिले के खैर क्षेत्र में 26 सितंबर की रात हुई टीवीएस बाइक शोरूम संचालक अभिषेक गुप्ता की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने हत्या में शामिल एक शूटर फजल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में फजल ने खुलासा किया कि हत्या के लिए अशोक पांडेय और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय ने उन्हें तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत में बताया कि यह घटना खैर के खेरेश्वर चौराहा पर हुई थी, जहाँ बाइक सवार शूटरों ने अभिषेक गुप्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और हत्या कर दी। इस मामले में अभिषेक के परिवार ने पूजा शकुन पांडेय, अशोक पांडेय और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अशोक पांडेय को पुलिस ने 28 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस ने घटना की जांच के लिए थाना रोरावर, स्वॉट, सर्विलांस और एसओजी की टीम गठित की थी। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग की मदद से शूटरों की पहचान की गई। पूछताछ में फजल ने बताया कि वह अशोक पांडेय को सात-आठ साल से जानता है और हाल ही में पांडेय के घर वैल्डिंग का काम कर रहा था। अशोक ने फजल और उसके साथी आसिफ से कहा कि अभिषेक की हत्या कर दी जाए। हत्या की योजना काफी समय से बनाई जा रही थी। फजल और आसिफ ने पहले खैर स्थित शोरूम पर रेकी की थी और मौका मिलने का इंतजार किया। हत्या वाले दिन फजल और आसिफ मोटरसाइकिल से अभिषेक का पीछा करते हुए खेरेश्वर चौराहा पहुंचे। जैसे ही अभिषेक अपने पिता और चचेरे भाई के साथ रोडवेज बस से उतरकर आगे बढ़े, आसिफ ने गोली चला दी।

एसएसपी ने बताया कि फोन कॉल रिकॉर्डिंग में देखा गया कि हत्या की योजना बनाने के दौरान अशोक पांडेय ने फजल और आसिफ से 27 बार, जबकि पूजा शकुन पांडेय ने 11 बार बात की थी। पूछताछ में फजल ने स्वीकार किया कि अशोक पांडेय ने एक लाख रुपये एडवांस दिए थे और बाकी की रकम हत्या के बाद देने का वादा किया था। पुलिस का कहना है कि पूजा शकुन पांडेय और अभिषेक गुप्ता के बीच पहले काफी करीबी संबंध थे। लेकिन व्यापारिक विवाद और पार्टनरशिप से उत्पन्न विवाद के कारण दोनों के बीच दूरी बढ़ गई, जिससे यह हत्या की साजिश रची गई। पुलिस अब मामले में दूसरे शूटर की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page