अलीगढ़ 01 अक्टूबर । अलीगढ़ पुलिस ने बाइक शोरूम संचालक अभिषेक गुप्ता की हत्या मामले में शूटर मोहम्मद फजल (पुत्र मोहम्मद नसीर, निवासी गोंडा रोड नीवरी, अलीगढ़) को पुराने मथुरा बाईपास पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बचे 7200 रुपये बरामद किए गए। पुलिस मुख्य आरोपी आखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय की तलाश में लगी हुई है। आरोपी तक पहुंचने के लिए लगातार सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
पकड़े गए शूटर ने बताया हत्या की योजना
एसएसपी अलीगढ़ नीरज जादौन ने बताया कि मोहम्मद फजल ने पूछताछ में बताया कि उसे हत्या के लिए अशोक पांडेय और पूजा शकुन पांडेय ने निर्देश दिए। योजना के तहत फजल और उसका साथी आसिफ बाइक से अभिषेक गुप्ता का पीछा कर खेरेश्वर चौराहे पर गोली चलाकर फरार हो गए। हत्या के लिए तीन लाख रुपये तय किए गए थे, जिनमें से एक लाख एडवांस दिए गए थे। जांच में यह भी सामने आया कि अगस्त और सितंबर में मोहम्मद फजल ने अशोक पांडेय से 27 बार और पूजा शकुन पांडेय से 11 बार कॉल की।
आरोपी और उनके सहयोगी की गिरफ्तारी जल्द
एसएसपी नीरज जादौन ने कहा कि शूटर के साथी आसिफ और पूजा शकुन पांडेय की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। पकड़े गए मोहम्मद फजल का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। 26 सितंबर की देर शाम, सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर बाइक सवार शूटरों ने अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने पहले ही अशोक पांडेय को 28 सितंबर को जेल भेज दिया था।