अलीगढ़ 30 सितंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई छह के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नशे के दुष्परिणामों को उजागर करते हुए नाट्य मंचन और पोस्टर प्रदर्शन के माध्यम से समाज को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. आरके शर्मा ने कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज तीनों को बर्बाद करता है। युवा शक्ति ही राष्ट्र का भविष्य है, और यदि यह शक्ति नशे की गिरफ्त में आ जाए तो विकास की राह बाधित हो जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और समाज में भी इसके खिलाफ जन जागरूकता फैलाएं। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी भावना राज ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार ऐसे अभियानों के माध्यम से विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ रहा है। कार्यक्रम में संकाय सदस्य, स्वयंसेवकों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।