
बरेली 28 सितंबर । जिले में शनिवार को इंटरनेट सेवा बंद रहने के बाद रविवार को भी स्थिति सामान्य नहीं हुई। इंटरनेट ठप होने के कारण बाजार में ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो सके और लोग केवल नकदी का ही इस्तेमाल कर सके। इस वजह से एटीएम पर दबाव बढ़ गया और दोपहर तक शहर के कई प्रमुख इलाकों जैसे राजेंद्र नगर, पीलीभीत रोड, कर्मचारी नगर, प्रेमनगर और श्यामगंज के एटीएम पूरी तरह खाली हो गए।स्थानीय लोगों ने बताया कि नकदी की कमी के कारण वे कई एटीएम चक्कर लगाने के बाद भी पैसे नहीं निकाल सके। कर्मचारी नगर निवासी आदर्श ने बताया कि दोपहर में एसबीआई एटीएम पर गए लेकिन नकदी उपलब्ध नहीं थी। वहीं, प्रेमनगर के विनीत ने बताया कि उन्होंने कई बैंक के एटीएम देखे लेकिन कहीं भी पैसा नहीं मिला। एटीएम में नकदी खत्म होने का मुख्य कारण दो दिन से बैंक बंद रहना भी रहा। शनिवार और रविवार को बैंकों में कैश भरा नहीं गया, जिससे एटीएम जल्दी खाली हो गए। हालांकि कचहरी रोड स्थित एसबीआई एमटीएम हब में डिपॉजिट मशीनों से नकदी उपलब्ध रही और कुछ ग्राहकों को वहीं से ही कैश निकालने में सुविधा मिली। इस स्थिति ने बाजार में लेन-देन को प्रभावित किया और नकदी पर निर्भर ग्राहकों के लिए परेशानी बढ़ा दी।














