
हाथरस 26 सितम्बर । 27वीं डॉ. गौर हरि सिघानिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत ग्रुप C का पहला मैच एटा VCA और हाथरस VCA के बीच 28 सितंबर को कासगंज के रेलवे ग्राउंड की एकेडमी पर सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का होस्ट एटा VCA करेगा। मैच में अंपायर की भूमिका आगरा से हरेंद्र शर्मा और दीपक कौशिक निभाएँगे, जबकि स्कोरर के रूप में गोपाल पौनिया जिम्मेदार होंगे। मैच के दौरान सभी खिलाड़ी अपने मूल आधार कार्ड साथ लेकर आएँ। दोनों टीमों से अपेक्षा की गई है कि वे खेल भावना और परस्पर सहयोग के साथ मैदान पर खेलें। मैच में 35-40 के चार खिलाड़ी और 40+ उम्र के सात खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी हाथरस VCA के सचिव राजेश शर्मा एडवोकेट द्वारा दी गई है।














