
अलीगढ़ 25 सितम्बर । अलीगढ़ में पुलिस ने एक फर्जी IPS अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को CID अधिकारी बताकर एक ऑर्थो डॉक्टर के क्लिनिक में घुसकर धमकाया और 10 लाख रुपये वसूल लिए। यह मामला देहलीगेट थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड का है। घटना के अनुसार, पीड़ित योगेंद्र प्रसाद, जो FCI के रिटायर्ड कर्मचारी हैं, अपने बेटे डॉ. सचिन के सचदेव क्लिनिक में बैठे थे। 6 सितंबर को, जब उनका बेटा दिल्ली गया हुआ था, तभी आरोपी स्मिथ सेठी, पुत्र अभिराम सेठी, निवासी नयापल्ली, उड़ीसा, सूट-बूट पहनकर क्लिनिक में पहुंचा। उसने खुद को CID और IPS अधिकारी बताया और धमकाते हुए क्लिनिक का गेट बंद कर दिया। आरोपी ने धमकी दी कि उनके बेटे पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद उसने 10 लाख रुपये और महिलाओं के गहने जबरन वसूल किए और क्लिनिक से चला गया। पीड़ितों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस की तीन टीमों ने आरोपी की लगातार तलाश शुरू की। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी के खिलाफ 5 अलग-अलग राज्यों में करीब 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ ठगी, धमकी और फर्जी पहचान के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है। अलीगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई और CCTV फुटेज ने इस फर्जी IPS अधिकारी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध अधिकारी या व्यक्ति के खिलाफ तुरंत पुलिस को सूचना दें।













