अलीगढ़ 25 सितंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय में दान उत्सव 2025 के अंतर्गत गुरुवार को आयोजित योग एवं जुम्बा कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में ऊर्जा, स्वास्थ्य और सकारात्मक सोच का संचार किया। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई छह व योगा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। जिसमें स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व योग क्लब संयोजक भावना राज ने योग और जुम्बा की गतिविधियों का संचालन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित योगाभ्यास की प्रेरणा देते हुए बताया कि योग शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक संतुलन और एकाग्रता को बढ़ाने का साधन है। वहीं, जुम्बा को फिटनेस और मनोरंजन का अनोखा संगम बताते हुए उन्होंने कहा कि नृत्य की लय और ताल पर आधारित यह गतिविधि तनाव को दूर कर शरीर में नई ऊर्जा भर देती है। एनएसएस समन्वयक डा. पूनम रानी ने दान उत्सव की महत्ता समझाते हुए कहा कि दान केवल वस्त्र, अन्न या धन तक सीमित नहीं है, बल्कि समय, ज्ञान और सेवा भी अमूल्य दान हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे समाज की बेहतरी के लिए हर संभव योगदान दें। प्रो. आरके शर्मा ने कहा कि आज की व्यस्त जीवन शैली में योग और ध्यान तनाव को कम करने और जीवन को संतुलित बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम हैं। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पुशअप प्रतियोगिता में धीरज एवं सूर्य नमस्कार में माधवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, रवि शेखर, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।