अलीगढ़ 25 सितंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस वर्ष की थीम “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट” रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. फवाद खुर्शीद ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट दिवस का महत्व समझाते हुए कहा कि समाज की सेहत, दवाओं के सुरक्षित उपयोग और जागरूकता बढ़ाने में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका होती है। विद्यार्थियों ने विविध विषयों पर पोस्टर प्रदर्शनी प्रस्तुत की। इनमें दवाओं के सुरक्षित उपयोग, समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका, औषधीय तकनीकों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का योगदान और एंटीबायोटिक की विषाक्तता जैसे मुद्दे शामिल रहे। डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, आईक्यूएसी निदेशक डा. राजेश उपाध्याय और बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. आरके शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आयोजन में प्रो. उमेश कुमार, सुशांत शर्मा, संस्कृति उपाध्याय, मानसी शर्मा, अंशु तिवारी, डा. बृजेश शर्मा, डा. सोभित सिंह राजपूत, डा. निशांत कटियार, डा. मोहम्मद मिसबाह और रामगोपाल सिंह का विशेष सहयोग रहा। विद्यार्थियों ने स्वस्थ एवं अस्वस्थ खाद्य पदार्थों पर स्टॉल लगाकर संतुलित आहार का संदेश भी दिया। डा. रजत गर्ग और मोहम्मद वामिक ने विश्लेषणात्मक परीक्षण सुविधाओं का प्रयोगात्मक प्रदर्शन का अनुभव कराया।