
मुख्य वक्ता इंटरवूवाला के संस्थापक अनिल गुप्ता ने विद्यार्थियों को सशक्त और प्रभावशाली परिचय बनाने के तरीके सिखाए। उन्होंने उद्योग जगत से सजीव उदाहरण प्रस्तुत किए, जिससे विद्यार्थियों को यह समझने में मदद मिली कि कैसे खुद को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने संचार कौशल, शारीरिक भाषा और समग्र उपस्थिति में आत्मविश्वास विकसित करने के महत्व पर जोर दिया। बताया कि किस तरह ये गैर-मौखिक संकेत साक्षात्कार के दौरान एक मजबूत प्रभाव डालते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उन गुणों और सॉफ्ट स्किल्स के बारे में जानकारी दी, जिनकी तलाश कंपनियां अपने संभावित कर्मचारियों में करती हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. अर्शी मलिक ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कार्यक्रम को विद्यार्थियों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डा. विपिन कुमार ने विद्यार्थियों को सीखने के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। डा. शालू अग्रवाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. सुजीत महापात्रा, अभिषेक गर्ग, वामिक, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन अंशिका ने किया।