
अलीगढ़ 23 सितम्बर । आज सुबह साढ़े पांच बजे सिकंदराराऊ से अलीगढ़ जा रही कार और एक केन्टर की गोपी पुल पर भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के कारण दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ की ओर जा रही कार का टायर फटने से चालक का नियंत्रण खो गया और कार सड़क के डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे केन्टर से टकरा गई। टक्कर के कारण कार और केन्टर दोनों में आग लग गई। कार में सवार चार युवक जिंदा जलकर मारे गए, जबकि एक युवक को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। घायल व्यक्ति को मौके से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी देहात अमृत जैन सहित पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पहचान की प्रक्रिया जारी है।













