Hamara Hathras

Latest News

आगरा 16 सितंबर । आगरा स्थित शारदा वर्ल्ड स्कूल अर्ली लर्निंग सेंट (ELC) में ग्रैंडपेरेंट्स डे बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर का उद्देश्य नन्हे बच्चों और उनके दादा-दादी/नाना-नानी के बीच स्नेह, आदर एवं अमूल्य रिश्तों को और प्रगाढ़ करना रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से हुआ। बच्चों ने अपने दादा-दादी का हार्दिक स्वागत करते हुए स्वयं निर्मित बैज पहनाकर उन्हें अपना स्नेह समर्पित किया। इसके पश्चात् बच्चों ने हास्य-रस से परिपूर्ण एक नाट्य-अभिनय प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने दादा-दादी के दैनिक जीवन की झलकियाँ मनोहर ढंग से दिखाई। बच्चों और दादा-दादी के बीच हुए जैम सेशन ने पूरे वातावरण में उत्साह और आनंद की मधुर तरंगें भर दीं। इस उत्सव की सबसे विशेष झलक स्वयं दादा-दादी की प्रस्तुतियाँ रहीं। उन्होंने मंच पर आकर गीत, नृत्य, भजन एवं कविताएँ प्रस्तुत कर सबका हृदय जीत लिया। उनकी प्रस्तुतियों ने न केवल बच्चों को आनंदित किया बल्कि उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी भावविभोर कर दिया। पूरा आयोजन फिनलैंड पाठ्यक्रम की अवधारणा — “अनुभव के माध्यम से सीखना” (Learning by Doing) — से अनुप्राणित रहा। इस पद्धति के माध्यम से बच्चों को अनुभवात्मक शिक्षा के साथ अपने दादा-दादी से गहरा जुड़ाव अनुभव करने का अवसर मिला। यह उत्सव नन्हे बच्चों और उनके दादा-दादी/नाना-नानी के लिए यादगार पलों और जीवनभर संजोए रखने योग्य स्मृतियों से भरा हुआ एक अद्वितीय दिन सिद्ध हुआ। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका गुप्ता जी (सह-संस्थापक, शारदा वर्ल्ड स्कूल अर्ली लर्निंग सेंटर) ने शुभकामानाये प्रेषित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page