Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 04 सितंबर । राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षा ही नहीं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी किसी से कम नहीं हैं। इसे सही साबित किया है हाल ही सम्पन्न ब्रज हेरिटेज फेस्ट 2025 की लगातार पांचवीं बार ओवर ऑल चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर। चंद्रोदय मंदिर में करतल ध्वनि के बीच हुए पारितोषिक वितरण समारोह में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में कुल 256 पुरस्कारों के साथ स्पेशल प्राइज और चमचमाती ओवर ऑल चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की।

23 जुलाई से दो अगस्त तक चंद्रोदय मंदिर वृंदावन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल सांस्कृतिक समारोह में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने क्विज, एक्स्टेम्पोर, हैण्डराइटिंग, श्लोक चेंटिंग, ड्राइंग, डांस, म्यूजिक, रंगोली, कृष्ण झांकी प्रजेंटेशन, ट्रेजर हंट आदि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस सांस्कृतिक आयोजन में मथुरा जनपद के 40 से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। दो सितम्बर को हुए पारितोषिक वितरण समारोह में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अधिकांश प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता हासिल करते हुए अपना परचम फहराया और कुल 256 पुरस्कार अपने नाम किए।

राजीव इंटरनेशलन स्कूल की उत्कृष्टता का आलम यह रहा कि उसे सर्वाधिक मेडल और ईनाम हासिल करने के लिए आयोजकों द्वारा पांचवीं बार ओवर ऑल चैम्पियंस ट्रॉफी प्रदान की गई। सर्वाधिक स्पेशल प्राइज भी राजीव इंटरनेशलन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जीते। स्पेशल प्राइज जीतने वालों में रोनिका नागपाल (टैबलेट), काव्यांशी मित्तल (स्कूल बैग), मानस सारस्वत (स्टडी टेबल), मनस्विक (लंच बॉक्स), श्रीनिका (कलरिंग किट) एवं शिवांशी (स्मार्ट वॉच) शामिल हैं। इस अवसर पर सभी विजेता-उपविजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनकी हौसलाअफजाई करने के साथ राजीव इंटरनेशनल स्कूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रिंसिपल प्रिया मदान को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। आरआईएस की इस सफलता में विद्यालय के शिक्षकों विशाल सैनी और कोमल सैनी का विशेष योगदान रहा।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि लगातार पांचवीं बार ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करना इस बात का सूचक है कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रत्येक विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।

विद्यालय के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं इसी प्रकार अपनी मेधा और कौशल से कामयाबी हासिल करते हुए अपने स्कूल, जनपद और प्रदेश का गौरव बढ़ाएं। विद्यालय की प्रिंसिपल प्रिया मदान ने जनपद के छात्र-छात्राओं को नए अवसर प्रदान करने के लिए ब्रज हेरिटेज का आभार माना साथ ही विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह वाकई में बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page