Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 30 अगस्त । राष्ट्रीय खेल दिवस पर राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जनपद मथुरा के 13 स्कूलों के लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने अपना शानदार खेल कौशल दिखाया। ओवर ऑल चैम्पियनशिप आर्मी पब्लिक स्कूल के नाम रही। ओजस्वी और विनय को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। प्रतियोगिता शुभारम्भ से पूर्व प्राचार्या प्रिया मदान ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर छात्र-छात्राओं को उनके कृतित्व और व्यक्तित्व से अवगत कराया।

शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव इंटरनेशनल स्कूल में खेल दिवस पर दूसरी अण्डर-14 छात्र-छात्राओं की इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में हर खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल-कौशल से जीत दर्ज करने की कोशिश की। आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार खेल से न केवल खेलप्रेमियों को वाहवाही लूटी बल्कि ओवर ऑल चैम्पियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। अण्डर-14 छात्र वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल विजेता, मेजबान राजीव इंटरनेशनल स्कूल उप-विजेता तथा कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल को तीसरा स्थान मिला।

अंडर 14 छात्रा वर्ग के फाइनल में डीपीएस रिफाइनरी की छात्राओं ने कान्हा माखन स्कूल की एक नहीं चलने दी और विजेता ट्रॉफी जीत ली। कान्हा माखन स्कूल रनर अप तथा बिरला स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। एकल खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो गर्ल्स में बेस्ट प्लेयर का खिताब डीपीएस रिफाइनरी की ओजस्वी एवं बॉयज में आर्मी पब्लिक स्कूल के विनय को दिया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए भी टग ऑफ वार, रिले-रेस, जलेबी रेस आदि का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्राचार्या प्रिया मदान ने सभी विजेता-उपविजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी हौसलाअफजाई की। उन्होंने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है, लिहाजा हार से हमें निराश होने की बजाय स्वयं की कमियों को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। प्राचार्या प्रिया मदान ने शारीरिक शिक्षकों लोकपाल सिंह राणा, लक्ष्मीकांत, राहुल सोलंकी, वोमेश, निशांत एवं सृष्टि की प्रतियोगिता की सफलता में सहयोग के लिए मुक्तंकठ से प्रशंसा की।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा आर.आई.एस. के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने सभी विजेता-उप विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि खुशहाल और स्वस्थ जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी हैं। हम नियमित रूप से किसी न किसी खेल में हिस्सा लेकर अपने आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं। चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि खेलों से अनुशासन और लीडरशिप आती है। खेल हमें सद्भाव की सीख देते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में खेलों में शानदार करियर है ऐसे में छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ खेलों में भी अपना करियर बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page