मथुरा 27 अगस्त । राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा में बीसीए एवं बी.ईकॉम विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रमोद कुमार (कंट्री हेड, टेक महिंद्रा) ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को बताया कि उन्होंने करियर बनाने के लिए जिन विषयों का चयन लिया किया है, उसमें लगन, मेहनत तथा अनुशासन बहुत जरूरी है।
मुख्य वक्ता ने छात्र-छात्राओं को बताया कि ज्ञान और कौशल से सुसज्जित होकर ही कॉरपोरेट जगत में सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को उद्योग विशेषज्ञों की राय, सॉफ्ट स्किल्स तथा कॉरपोरेट संस्कृति को समझने के पहलुओं से भी अवगत कराया। श्री कुमार ने संचार, टीमवर्क, नेतृत्व, समस्या-समाधान और अनुकूलनशीलता जैसे गुणों को कॉरपोरेट जगत में सफलता की कुंजी बताया। साथ ही विद्यार्थियों को नवीनतम उद्योग विकास, तकनीकी प्रगति तथा नियोक्ताओं की अपेक्षाओं से भी अवगत कराया।
श्री कुमार ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न करियर मार्गों, उद्योग की विशिष्ट भूमिकाओं तथा उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक विकास के अवसरों पर मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से कॉरपोरेट शिष्टाचार, पेशेवर आचरण और टीम वातावरण में कार्य करने की गतिशीलता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। श्री कुमार ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नेटवर्किंग और उद्योग विशेषज्ञों से संबंध स्थापित करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने अपने अनुभवों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें व्यावहारिक सुझाव दिए।
मुख्य वक्ता ने छात्र-छात्राओं को नौकरी आवेदन, इंटरव्यू और प्रारम्भिक कॉरपोरेट जीवन में सफलता प्राप्त करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस संवाद ने विद्यार्थियों को करियर लक्ष्यों को स्पष्ट करने तथा उन्हें प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदमों की समझ विकसित करने में मदद की। विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल और ज्ञान प्राप्त हुआ जो उनके भविष्य के करियर में प्रत्यक्ष रूप से सहायक सिद्ध होंगे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि संस्थान हमेशा ही उन्हें बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उद्योग जगत की अपेक्षाओं के अनुरूप व्यावहारिक अनुभव उपलब्ध कराता रहेगा।
संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने मुख्य वक्ता प्रमोद कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा। उन्होंने इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम को विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा तय करने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया। डॉ. भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी का ध्येय केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करना ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों को रोजगारपरक कौशल, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक दृष्टिकोण से भी सशक्त करना है।