हाथरस 26 अगस्त । दून पब्लिक स्कूल में आज विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल के ऊर्जावान मार्गदर्शन में “दसवें वार्षिक अलंकरण” समारोह एवं “गणेशोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं प्राइमरी विभाग की कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से गणेश पूजन तथा छात्र समूह द्वारा मनमोहक गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुआ। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण बना दिया। तत्पश्चात विद्यालय की वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर रीटा शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए समारोह की महत्ता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला, जिसमें चारों सदनों का परिचय, कार्यप्रणाली एवं नियमों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अलंकरण समारोह रहा, जिसके अंतर्गत विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव की प्रक्रिया लगभग आठ दिनों तक चली, जिसमें छात्र-छात्राओं के नामांकन, प्रचार, साक्षात्कार, मतदान और चुनाव प्रक्रिया के बाद चुने हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई। प्रधानाचार्य एवं कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल, मोनिका, मेदिनी कौशिक, शिवानी कुशवाह, परीक्षा विभाग से अमित चौहान व नीतू अरोड़ा सीबीएसई सेल से शुभम गर्ग ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बैज एवं सैशे पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने उनका उत्साहवर्धन कर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। चुने हुए छात्र
परिषद सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं –
छात्र परिषद-सीनियर हेड बाॅय- यश शर्मा, सीनियर हेड गर्ल-जपनूर कौर , वाइस हेड बॉय-श्रेयांश अग्रवाल, वाइस हेड गर्ल-यशिका राणा,सीनियर अनुशासन सचिव बाॅय- आदित्य शर्मा, वाइस अनुशासन सचिव बाॅय-राजेश वार्ष्णेय,सीनियर अनुशासन सचिव गर्ल- सीमा वार्ष्णेय, वाइस अनुशासन सचिव गर्ल-पूनम चौधरी, सीनियर शिक्षा सचिव बाॅय- अंश भारद्वाज, सीनियर शिक्षा सचिव गर्ल- खुशी, सीनियर खेल सचिव बाॅय- अमन पौनिया, सीनियर खेल सचिव गर्ल- आकाशी दुबे, सीनियर सांस्कृतिक सचिव बाॅय- आलोक अग्रवाल, सीनियर सांस्कृतिक सचिव गर्ल- इतिशा अग्रवाल, सीनियर वाइस सांस्कृतिक सचिव गर्ल- वंशिका बंसल रहीं।
सीनियर सदन छात्र परिषद में-हाउस कैप्टन, वंश अरोरा (गांधी हाउस), हाउस कैप्टन-यशवर्धन ( मिल्खा हाउस), हाउस कैप्टन -आस्था पाठक (रमन हाउस), हाउस कैप्टन – मनस्वी राणा (टैगोर हाउस ) रहे।
जूनियर हेड बॉय-आयुष शर्मा, जूनियर हेड गर्ल- शानवी वर्मा, जूनियर अनुशासन सचिव बाॅय- अर्जुन पचौरी, जूनियर अनुशासन सचिव गर्ल- दुर्गाक्षी, जूनियर शिक्षा सचिव बाॅय- यश शर्मा, जूनियर शिक्षा सचिव गर्ल- बनी कौर, जूनियर खेल सचिव बाॅय- आनंद चौहान, जूनियर खेल सचिव गर्ल- काव्य वार्ष्णेय, जूनियर सांस्कृतिक सचिव बाॅय- शिवांश बंसल, जूनियर सांस्कृतिक सचिव गर्ल- उमंग वशिष्ठ रहीं।
जूनियर सदन छात्र परिषद में-हाउस कैप्टन, रोशनी ठाकुर (गांधी हाउस), हाउस कैप्टन-ऋषभ ( मिल्खा हाउस), हाउस कैप्टन -अवनी सिंह (रमन हाउस), हाउस कैप्टन – हर्ष चौधरी (टैगोर हाउस ) रहे।
इस मौके पर छात्र समूह ने प्रेरणादायी सामूहिक गीत “हम होंगे कामयाब” की प्रस्तुति देकर सभी को ऊर्जा से भर दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को छात्र परिषद के नियम, कानून, कर्तव्य और उनके अधिकारों से अवगत होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को जिम्मेदारी, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु सदा प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि छात्र परिषद सदस्यों को यह ध्यान रखना है कि वे विद्यालय प्रशासन द्वारा बनाई हुई व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में अपना सहयोग दें, और विद्यालय में ऐसा काम करें कि आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आपके कार्य एक आदर्श बन जाएं। उन्होंने छात्र परिषद के सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।