अलीगढ़ 26 अगस्त । मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट (टीएंडपी) प्रकोष्ठ द्वारा “बेसिक्स ऑफ टैक्सेसन इन इंडिया” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की कर प्रणाली के मूलभूत ज्ञान से अवगत कराना था, ताकि वे अपने भविष्य के पेशेवर करियर में वित्तीय साक्षरता का लाभ उठा सकें। विषय विशेषज्ञ चार्टर्ड एकाउंटेंट सूरज झा ने कर प्रणाली की जटिल अवधारणाओं को सरल ढंग से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर, बचत साधनों तथा वित्तीय साक्षरता के महत्व की जानकारी दी। टीएंडपी सेल के प्रभारी डा. विपिन कुमार ने कहा कि आज की पेशेवर दुनिया में कराधान की समझ केवल वित्त क्षेत्र के विद्यार्थियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सभी के लिए आवश्यक जीवन कौशल है। इंटरैक्टिव सत्र में विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने तथा करियर संबंधी आकांक्षाओं पर स्पष्टता प्राप्त करने का अवसर मिला। टीएंडपी सेल डायरेक्टर डा. अर्शी मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को उद्योग जगत से जोड़ने और उनके करियर को सशक्त बनाने के लिए ऐसे सत्र लगातार आयोजित करता रहेगा।