अलीगढ़ 26 अगस्त । मंगलायतन विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल विभाग ने “रेडियोलॉजी नॉलेज नॉकआउट” क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम को विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से आयोजित किया गया। शुभारंभ विभागाध्यक्ष मीनाक्षी बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान को गहराई प्रदान करती हैं, बल्कि उनमें टीमवर्क, त्वरित निर्णय क्षमता और आत्मविश्वास जैसे गुणों का भी विकास करती हैं। विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने का आह्वान भी किया। क्विज प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रतिभागियों ने रेडियोलॉजी विषय में अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा में जटिल प्रश्नों के उत्तर दिए। प्रतियोगिता में मोहम्मद अयान, सुमित तिवारी, विकास कुमार सरोज व ईशा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शिवम कुशवाहा, नदीम, पंकज व आशु की टीम उपविजेता रही। संचालन सलोनी सिंह ने किया। सह समन्वयक डा. अलका व डा. स्वाति रही। निर्णायक डा. सैयद राशिद रहे। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। विजेता एवं उपविजेता टीमों को प्रतीक चिन्ह व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता ने पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक के साथ विषयगत ज्ञान की गहराई से परिचित कराया।