
हाथरस 06 अगस्त । दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज अलंकरण समारोह (इन्वेस्टीचर सेरेमनी) का आयोजन हुआ। डी.पी.एस. हाथरस के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस समारोह को अद्भुत भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि बीएसए हाथरस स्वाति भारती के स्वागत से हुआ। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती वंदना के भव्य उद्घोष के साथ दीप प्रज्ज्वलन व कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। एक ओर जहाँ छात्र-छात्राओं ने मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया तो वहीं दूसरी ओर अन्य छात्र-छात्राओं के सामूहिक गायन ने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा आॅर्केष्ट्रा वादन का भी बेहतरीन नज़ारा देखने को मिला। कार्यक्रम के अगले दौर में अतिथिगण व अभिभावक द्वारा विविध बैज और सैश द्वारा छात्र-छात्राओं को विभूषित किया गया। अलंकरण समारोह में हैड बाॅय कार्तिक सिंह व हैड गर्ल तनीशा कक्षा-12 को चुना गया और साथ ही विभिन्न पदों के लिए विभिन्न छात्र-छात्राओं को बैज एवं सैश प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कत्र्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। हमें आवश्यकता है दृढ़ निश्चय के साथ जीवन में आगे बढ़ने की ताकि हम अपने निर्धारित लक्ष्य से भटकें नहीं व इसे आसानी से प्राप्त कर सकें। उन्होंने छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए पदों की उपयोगिता व उनके दायित्वों से भी अवगत कराया। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी द्वारा मनोनीत किए गए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें अपने पद को पूर्ण जिम्मेदारी से निभाने के लिए प्रेरित भी किया।














